Rajasthan Roadways Parichalak Vacancy 2025: राजस्थान रोडवेज परिचालक 500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी ।

Rajasthan roadways parichalak vacancy 2025:राजस्थान परिवहन विभाग ने परिचालक रिक्त पदों को भरने के लिए 500 पदों पर कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें गैर अनुसूचित के लिए 456 पद भरे जाएंगे । और अनुसूचित के लिए 44 पद होंगे। आवेदन करने की तिथि 27 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन भरे जाएंगे।आवेदन ऑनलाइन मोड़ से अप्लाई कर सकेंगे। इसमें पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Roadways Parichalak Vacancy 2025 Overview

Total post500
Qualification10th pass
form date27 मार्च से 25 अप्रैल 2025
Applyonline
jobRajasthan state roadways transport corporation (RSRTC )

Rajasthan Vehicle Driver Parichalak Bharti 2025 Age Limit

राजस्थान बस परिचालक में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 18 वर्ष से 40 वर्ष तक अधिकतम आयु वाला आवेदन कर सकता है आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार अन्य वर्गों में आयु में छूट भी दी जाएगी।

Rajasthan Roadways Parichalak Recruitment 2025 Qualification

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी राजस्थान मान्यता के बोर्ड की दसवीं पास होनी चाहिए। उसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस और 3 साल का कार्य का अनुभव होना चाहिए।

RSMSSB Driver Parichalak Vacancy 2025: Exam Fees

ओबीसी और जनरल अभ्यर्थियों से ₹600 आवेदन के लिए देनी शुल्क होगी।अन्य वर्ग पिछड़ा जाति अनुसूचित जनजाति से ₹400 आवेदन शुल्क देनी होगी।

Rajasthan Driver Recruitment 2025 Exam Pattern

  • लिखित एवं बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी
  • कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक होगा।
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।
  • गलत आंसर देने पर नकारात्मक अंक नहीं होगी ।
  • लिखित परीक्षा में कुल 2 घंटे का समय मिलेगा

Rajasthan Roadways Parichalak Bharti 2025: Exam Syllabus In Hindi

  1. राजस्थान का सामान्य ज्ञान
  2. सामान्य हिंदी
  3. गणित
  4. समसामयिक घटना
  5. अंग्रेजी

Rajasthan Roadways Parichalak Vacancy 2025 Documents

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल और ईमेल आईडी
  3. एसएसओ आईडी
  4. 10वीं की मार्कशीट
  5. पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  6. जाति प्रमाण
Syllabus PDFclick Here
official websiteclick Here
WhatsApp chennalclick Here

Rajasthan roadways conductor vacancy 2024 last date

राजस्थान वाहन परिचालक भर्ती आवेदन तिथि 27 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन भरे जाएंगे।

Rajasthan roadways conductor vacancy syllabus 2025 in hindi

Rajasthan roadways parichalak vacancy 2025:राजस्थान वाहन परिचालक भर्ती का संपूर्ण सिलेबस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan roadways parichalak vacancy 2025 age limit

राजस्थान बस परिचालक में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 18 वर्ष से 40 वर्ष तक अधिकतम आयु वाला आवेदन कर सकता है आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार अन्य वर्गों में आयु में छूट भी दी जाएगी।

राजस्थान रोडवेज में भर्ती कब होगी 2025 में?

राजस्थान वाहन परिचालक भर्ती आवेदन तिथि 27 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन भरे जाएंगे।

Leave a Comment