Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024:राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का 10वीं पास के लिए 803 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का 10वीं पास के लिए 803 पदों पर नोटिफिकेशन जारी राजस्थान पुलिस विभाग के द्वारा जेल प्रहरी भर्ती का आयोजन तिथि जारी कर दी गई थी हैं। जेल प्रहरी भर्ती की योग्यता 10वीं पास वाला अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है । इसमें महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथि 24 दिसंबर 2024 से शुरू किया जाएगा। आवेदन की अंतिम 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024 Highlight Point

Post namejail Prahari
qualification10th level
Form start24 December
Last date22 January
Applyonline
salary16800-38500

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024 Form Fees

राजस्थान जेल प्रहरी में भर्ती में आवेदन करने वाले ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को आवेदन फीस 600 रुपए देनी होगी। अनुचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग वालों को आवेदन शुल्क 400 रुपया देनी होंगी।

Rajasthan Jail Prahari Recruitment 2024 Age Limit

Rajasthan jail prahari vecancy2024;आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। विद्यार्थी की आयु गणना जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। जिसमें अधिकतम आयु 26 वर्ष वाला विद्यार्थीआवेदन कर सकता है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Physical Exam

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक दक्षता 100 अंकों का होगा। जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है उसकी शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें पुरुष वर्ग के लिए सीने और हाइट का मापदंड किया जायेगा। महिला वर्ग की हाइट और वजन मापदंड किया जायेगा।

CategorydistanceTime
पुरुष विद्यार्थी5 कि. मी.दौड़25 मिनट के अंदर दूरी तय करना
महिला विद्यार्थी5 कि. मी. दौड़35 मिनट के अंदर दूरी तय करना

Rajasthan Jail prahari height 2024

male cadidates :

  • 168 सेमी. न्यूनतम हाईट
  • सीना नॉर्मल 81 सेमी.फुलाने के बाद 86 सेमी.

female cadidates :

  • 152cm. न्यूनतम हाईट
  • वजन 47.5 किलोग्राम

Rajasthan Jail Prahari vacancy 2024 Exam Pattern

  • इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और 400 अंकों का पेपर होगा
  • पेपर करने का 2 घंटे का समय मिलेगा
  • गलत आंसर का होने पर 1 नंबर का नकारात्मक काट अंक दिया जएगा।
  • न्यूनतम प्रतिशत 40 से 36% लाना है।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus In Hindi 2025

विवेचना एवं तार्किक योग्यता

  • कथन और परिकल्पनाएं
  • कथन और निष्कर्ष
  • संख्या श्रृंखला
  • अक्षर श्रृंखला
  • बी मेल ढूंढना
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कैलेंडर
  • रक्त संबंध
  • दर्पण छवि
  • पानी छवि
  • धन और पासा
  • घड़ी परीक्षण
  • दिशा परीक्षण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • बैठक व्यवस्था
  • वर्णमाला परीक्षण
  • इत्यादि

प्रमुख समसामयिक घटनाएं

  • सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, अर्थव्यवस्था, तकनीकी मुद्दों पर
  • खेल व खुद
  • राज्य व राष्ट्रीय मद्दे
  • प्रमुख व्यक्ति
  • राज्य और राष्ट्रीय कार्यक्रम नीति

सामान्य विज्ञान:

  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • धातु और अधातु प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन और नियम
  • अनुवांशिक संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीर और अंग तंत्र
  • मानव रोग और प्रमुख कारण
  • अपशिष्ट प्रबंधन

राजस्थान का इतिहास और कला एवं संस्कृति

  • ऐतिहासिक घटना
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा और साहित्य
  • वेश भूषा और वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • मेले और त्योहार
  • आभूषण और लोक कलाएं
  • लोक संगीत और नृत्य
  • पर्यटन स्थल राजस्थान के

भूगोल:

  • राजस्थान का स्थिति और विस्तार
  • भौतिक स्वरूप और भौतिक विभाजन
  • मृदा
  • वन्य और वन्य जीव संरक्षण
  • जलवायु और जल संसाधन
  • अपवाह तंत्र एवं झीलें , प्रमुख सिंचाई परियोजना
  • जनसंख्या, आकार ,घनत्व ,वृद्धि और लिंगानुपात, साक्षरता दर
  • राज्य और राजमार्ग इत्यादि

अर्थशास्त्र राजस्थान:

  • ग्रामीण विकास, राज्य के उद्योग विकास
  • कृषि और पशुपालन
  • राज्य की आय और बजट की अवधारणा
  • राज्य की अर्थव्यवस्था समक्ष चुनौतियां इत्यादि

How apply Rajasthan Pail Prahari Vacancy 2024

  • Rajasthan Jail prahari vecancy 2024: आवेदन कैसे भरे
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर विद्यार्थी को एसएसओ आईडी अपनी लॉगिन करनी है।
  • लॉगिन करते ही विद्यार्थी को rajasthan jail prahari exam पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अभ्यर्थी को फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही से भर दे।
  • अंतिम में फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दे। और फॉर्म को sumbit कर दे
jail prahari syllabus PDFClick Here
official websiteClick here
Whatsapp channelChlick Here

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024 FAQ

Jail Prahari Vacancy 2024 Qualification

Rajasthan jail prahari vacancy2024:राजस्थान राजस्थान बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

Rajasthan jail prahari vacancy 2024 salary

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024:राजस्थान में जेल प्रहरी वेतन भत्ता मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार 16800 से 35800 तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

Rajadthan jail prahari vacancy 2024 online Apply

राजस्थान जेल प्रहरी फॉर्म भरने की तिथि 24 दिसंबर 2024से शुरू होंगे

Rajadthan jail prahari vacancy 2024 Last date

राजस्थान जेल प्रहरी की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे

Leave a Comment