Rajasthan Driver Vacancy 2025:राजस्थान सरकार ने बस चालक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं यह भर्ती CET के अंदर शामिल नहीं है इसमें कुल 2756 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 21 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए।
Table of Contents
Rajasthan Driver Vacancy 2025: Overview
Recruitment | RSSB Jaipur |
Total post | 2756 post |
form Apply | 21 फरवरी से 25 मार्च 2025 |
Salary pe | matrika level pay 5 19000 |
Rajasthan Driver Vacancy 2025: Age Limit
जो विद्यार्थी राजस्थान बस चालक में आवेदन करना चाहते हैं। उसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी।
Rajasthan Driver Vacancy 2025: Qualification
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त 10वीं पास होना चाहिए । साथ ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस और 3 वर्ष का वाहन चालक अनुभव लाइसेंस होना चाहिए
Rajasthan Driver Vacancy 2025: Exam Fees
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग वालों की आवेदन शुल्क ₹600 लगेगी। तथा अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग की आवेदन शुल्क ₹400 लगेगी।
Rajasthan Driver Vacancy 2025 Exam Pattern
s.no | subjects | No.Questions | Time |
---|---|---|---|
1. | सामान्य हिन्दी | 30 | |
2. | सामान्य अग्रेंजी | 15 | |
3. | राजस्थान सामान्य भूगोल राजस्थान का इतिहास एवं कलासंस्कृतिक सामान्य विज्ञान समसामयिक घटना बेसिक कंप्यूटर | 50 | 2 घंटे |
4 | गणित | 25 | |
Total | 120 | 2 घंटे |
- विद्यार्थी को पेपर हल करने का 120 मिनट का समय मिलेंगे ।
- गलत उत्तर देने पर 1/3अंक नकारात्मक काट दिया जाएगा।
- प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे।
- पेपर में 120 प्रश्न होंगे। कुल 200 अंकों का होगा।
Rajasthan Driver Vacancy 2025 Documents
- दसवीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एसएसओ आईडी के पासवर्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
Rajasthan Driver Vacancy 2025 How to Apply
- जो विद्यार्थी अपना आवेदन करना चाहता है वह ऑफिशल साइट https://rssb.rajasthan.gov.in/पर जाना होगा ।
- उसके बाद में अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करें ।
- फिर विद्यार्थी rssb driver vacancy 2025 पर क्लिक करें फिर विद्यार्थी आगे फार्म खुल जाएगा।
- इसके बाद में विद्यार्थी सारे डॉक्यूमेंट स्कैन कर दें
- अंतिम में अपनी आवेदन शुल्क ऑनलाइन रूप से भर दें।
Rajasthan Driver Vacancy 2025 I mportant Links
Official website | click Here |
syllabus PDF | click Here |
WhatsApp channel | Click Here |
Rajasthan Driver Vacancy 2025 FAQ
Rajasthan driver vacancy 2025 apply online date
राजस्थान ड्राइवर चालक भर्ती के आवेदन 21 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आवेदन भरे जाएंगे।
Vahan chalak bharti syllabus
सिलेबस की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यह क्लिक करे
राजस्थान वाहन चालक भर्ती की योग्यता 2025
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त 10वीं पास होना चाहिए । साथ ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस और 3 वर्ष का वाहन चालक अनुभव लाइसेंस होना चाहिए
Rajasthan Driver Vecancy 2025 salary
Rajasthan Driver Vacancy 2025:ग्रेट पे मेट्रिक लेवल 5 के अनुसार 19000 हजार प्रति माह सैलरी मिलेगी