Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती 52453 पदों पर नोटिफिकेशन जारी l

Rajasthan 4th grade vacancy 2024: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती 52453 पदों पर नोटिफिकेशन जारी।

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025:राजस्थान सरकार ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती का आयोजन कर्मचारी बोर्ड के द्वारा किया जाएगा। जिसमें राजस्थान सरकार 52453 रिक्त पदों को भरा जायेगा। दसवीं पास वाले सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी के आवेदन 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक अपना आवेदन कर सकता हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड़ से भरे जाएंगे।

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2024 Highlight Points

Post nameRajasthan 4th grade vacancy 2024:
Total post52453 post
Applyonline
Form date21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक
Exam

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 Age Limit

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2024:जो अभ्यर्थी अपना राजस्थान चतुर्थ श्रेणी में आवेदन करना चाहते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष अधिकतम वाले आवेदन कर सकेंगे। सभी अलग-अलग वर्गों में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जायेगी।

Rajasthan 4th Grade Bharti 2025: Exam Fees

जो विद्यार्थी अपना आवेदन करना चाहते हैं। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग वालों आवेदन फीस ₹600 देनी होगी। अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग वालों को आवेदन फीस ₹400 ली जाएगी।

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2024 Qualification

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी में आवेदन करने उम्मीदवार के पास किसी भी बोर्ड दसवीं पास होना चाहिए।

Rajasthan 4th Grade Recruitment 2025: Exam Pattern

विषय भागविषयप्रश्न संख्या -120समय
1.सामान्य हिन्दी 30
2सामान्य अग्रेंजी 15
3राजस्थान सामान्य ज्ञान
1. भूगोल


2. इतिहास और कला संस्कृतिक


3. भारतीय संविधान और राजस्थान राज्य के संदर्भ में राजनीति को प्रशासनिक के बारे में


4.सामान्य विज्ञान


5.समसामयिक घटना



6.बेसिक कंप्यूटर


502 घंटे
4सामान्य गणित
कुल120
  1. objective type question paper
  2. Maximum mark: 200
  3. Number of question:
  4. Paper time:Two hours
  5. negative marking: 1/3

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025: Syllabus In Hindi

  1. सामान्य हिन्दी
  • संज्ञा और सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण ,तत्सम और तद्भव ,देशज और विदेशी शब्द,
  • संधि- अर्थ ,प्रकार संधि – विच्छेद
  • उपसर्ग और प्रत्यय ,विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द
  • एक वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द – शब्द और शुद्धि वाक्य शुद्धि
  • काल के प्रकार
  • मुहावरे और लोकोक्ति
  • अंग्रेजी शब्द के परिभाषा शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द,
  • कार्यालय पत्रों के संबंधित ज्ञान – कार्यालय आदेश अधिसूचना, इत्यादि

2.General English

  • Tense and sequence of Tenses,
  • Active and passive
  • Narration:Direct and indirect
  • Transformer
  • Sentences:Assertive to Nagative, interrogate
  • Exclamatory and vice or versa, correction of sentences,
  • Words wrongly used, use of articles and determiners
  • Preparation
  • Punctuation
  • Translations of simple sentences from Hindi to English and vice ,versa
  • Glossary of official, Technical Terms with their Hindi version

भूगोल

  • राजस्थान – स्थिति विचार भौतिक स्वरूप एवं विभाजन,
  • मृदा प्राकृतिक प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण,
  • जलवायु
  • जल संसाधन
  • अफवाह तंत्र वह जिले में प्रमुख परियोजना
  • जनसंख्या- आकार,वृद्धि, वितरण,घनत्व, लिंगानुपात, साक्षरता,
  • राजस्थान का परिवहन व राज्यमार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु इत्यादि

3.राजस्थान का इतिहास एवं कला संस्कृति

  • ऐतिहासिक घटनाएं, स्वतंत्रता आंदोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्ति एवं साहित्य,
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक संगीत, बोलिया , मेले
  • आभूषण, लोक कलाएं, वास्तु कला, लोकगीत, नृत्य ,रंगमंच, स्मारक,
  • कला संस्कृति की दृष्टि में राजस्थान की हस्तियां

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के संदर्भ राजनीतिक व प्रशासनिक

संविधान का परिचय वह आधारभूत लक्षण राज्य एवं राजनीतिक राजपाल

  • संविधान का परिचय वह आधारभूत लक्षण राज्य एवं राजनीतिक राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल
  • विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचा: जिला प्रशासन, जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक व रासायनिक परिवर्तन
  • धातु व अधातु और यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन नियम
  • अनुवांशिक से संबंधित सामान्य ज्ञान
  • मानव शरीर संरचना अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग, कारक एवम् निदान
  • अपशिष्ट प्रबंधन

प्रमुख समसामयिक घटना

  • खेल राजनीतिक अर्थव्यवस्था
  • सामाजिक, भौगोलिक सांस्कृतिक एवं तकनीक क्षेत्र में संबंधित मुद्दे इतदि।
  • राज्य व राष्ट्रीय मद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्ति, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

बेसिक कप्यूटर

  • कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन – हार्डवेयर डिवाइस,
  • सॉफ्टवेयर- ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन ऑफ सॉफ्टवेयर।
  • कार्यालय अनुप्रयोग का अवलोकन-एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एस पावर पॉइंट इंटरनेट ईमेल इत्यादि।

4.गणित

  • महत्तम समापवर्तक एवं लघुतम समापवर्तक,
  • लाभ हानि
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात-समानुपात, साझा
  • समय और कार्य
  • समय दूरी चाल आंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण करना।

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025: How Apply

जो अभ्यर्थी अपना आवेदन करना चाहते वह सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर https://rssb.rajasthan.gov.in/ जाना होगा।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करें
  • फिर होम पेज ओपन होगा। Rajasthan 4th grade vacancy 2024: पर क्लिक करें।
  • फिर सामने फॉर्म ओपन होगा । मांगी गई जानकारी सही-सही जानकारी भर ले।
  • अभ्यर्थी के सारे डॉक्युमेंट स्कैन कर दें।
  • फिर फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर ले।
  • अंतिम में फर्म सबमिट कर दें।

Rajasthan 4th grade vacancy 2025: links

Exam syllabusClick Here
WhatsApp chennalClick Here
official websiteClick Here

Rajasthan chaturth 4th grade form date

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती आवेदन 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 को शुरू होंगे

Rajasthan chaturth 4th grade syllabus

Rajasthan 4th grade vacancy 2025:राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती का सिलेबस की पूरी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan chaturth 4th grade salary

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी वाले कर्मचारी को 19900 से 27700 हजार प्रति माह मिलेगी

Leave a Comment